
ट्रक ड्राइवर से यूट्यूबर बने राजेश, कुकिंग वीडियोज से हुए वायरल, अब महीने की कमाई सुनकर रह जाएंगे दंग
Rajesh Rawani Viral Truck Driver: हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में राजेश रवानी ने अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में बात की है। उन्होंने साथ ही यह भी खुलासा किया है कि अब वो यूट्यूब के जरिए हो रही कमाई से अपना पहला घर बना रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी अधिक वायरल हो रहा है।
राजेश रवानी पिछले लगभग 20 सालों से ट्रक चला रहे हैं लेकिन अचानक उन्हें सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली है। यूनिक ब्लॉग की वजह से लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। खाना बनाने के वो काफी शौकीन हैं इसलिए उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था और अब उनके 1.86 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
ब्लॉग के जरिए बंपर सफलता मिलने के बाद उन्होंने अपने लिए एक फोन खरीदा। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने बताया है कि कैसे उनकी जिंदगी अब पूरी तरह से बदल गई है। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया है कि यूट्यूब के जरिए होने वाली कमाई से अपना पहला घर बना रहे हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि 1.86 सब्सक्राइबर के साथ राजेश रवानी कितनी कमाई महीने में कर लेते होंगे?
कितनी होती है कमाई
सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में राजेश ने कहा है कि बतौर ट्रक ड्राइवर वो महीने में 25 से 30 हजार तक कमा लेते हैं। लेकिन यूट्यूब इंफ्लुएंसर के तौर पर उनकी कमाई व्यूअरशिप पर निर्भर करती है। ज्यादातर ये महीने की 4 से 5 लाख तक होती है और अब तक सबसे अधिक 10 लाख तक हुई है। राजेश ने इसमें अपने पहले वायरल वीडियो के बारे में भी बात की।
उन्होंने कहा- ‘मेरे बेटे ने एक वीडियो बनाया था जिसमें मैंने सिर्फ वॉयस ओवर किया था। फिर कई लोगों ने चेहरा दिखाने की बात करने लगे। मेरे बेटे ने चेहरे के साथ मेरा एक वीडियो बनाया और इसे एक दिन में साढ़े चार लाख से अधिक व्यूज मिल गए।’ ट्रक ड्राइवर जॉब और यूट्यूब चैनल को साथ में वो कैसे संभालते हैं? ये सवाल पूछने पर उन्होंने इसका क्रेडिट अपने परिवार को दिया। राजेश रवानी ने बताया कि उनके पिता भी ट्रक ड्राइवर थे और वो अकेले घर में कमाने वाले शख्स थे।
देखे संघर्ष भरे दिन
उन्होंने बताया कि किस तरह हर महीने उनके पिता 500 रुपए घर खर्च के लिए भेजते थे जो कम पड़ जाते थे और कर्ज लेने की नौबत आ जाती थी। राजेश रवानी अपने वीडियो में खाना बनाने से लेकर ट्रक ड्राइवर के तौर पर अपने अनुभव भी शेयर करते हैं। जैसे अपने पिछले वीडियो में उन्होंने बताया कि बिहार से गुवाहाटी जाने के दौरान बताया कि बाढ़ की वजह से कितना बुरा हाल हो रखा है।