आजकल युवाओं में रेसिंग बाइक्स का काफी क्रेज है सड़क पर हर दुसरी बाइक रेसिंग बाइक होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए
वाहन निर्माता कंपनियाों में भी रेसिंग बाइक्स को लेकर होड़ लगी हुई है।
फिलहाल भारत में ऐसी बाइक्स मौजूद हैं जो सेकेंडो में गायब हो जाती हैं
साथ ही कीमत के हिसाब से भी यह काफी किफायती हैं आइए जानते हैं कौन सी बाइक किस को रफ्तार में मात दे रही है।
>
केटीएम आरसी 390 (KTM RC390)
केटीएम की इस बाइक में 375सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 43बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
यह बाइक 5.6 सेकेंड्स में 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।केटीएम आरसी की कीमत 2.34 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है।
केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390DUKE)
केटीएम ड्यूक 390 भारत में बेची जाने वाली पावरफुल बाइक्स में से एक है। इस बाइक में 373सीसी, सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है।
यह 43 बीएचपी की पावर और 37 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
इस बाइक का व्हीलबेस 1357 मिमी, ग्राउंड क्लीयरेंस 178 मिमी और फ्यूल टैंक 13.5 लीटर का है। 2017 KTM Duke 390 की कीमत 2.25 लाख रुपये है।
टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS APACHE RR )310
टीवीएस की इस बाइक में 313सीसी की सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन में6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है।इस बाइक में राइडर को सभी जरूरी जानकारियां देने के लिए करीब 15 फंक्शन दिए गए हैं।
टीवीएस की यह बाइक 100 किमी की स्पीड तक पहुंचने में मात्र 7 सेकेंड का समय लगाती है।इस बाइक की कीमत 2.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।
कावासाकी निन्जा 300 (kawasaki ninja 300 )
कावासाकी निन्जा 300 में कंपनी ने 296 सीसी की लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है
जो 38.4 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
यह बाइक 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ने में 5 सेकेंड का समय लेती है। इस बाइक की कीमत कंपनी ने 2.98 लाख रुपये रखी है।