Freesabmilega.com

Car खरीदने के लिए दिसंबर रहेगा सही या January 2025 का करें इंतजार, जानिए फायदे और नुकसान

Buy car in December or January details in hindi: Year end पर विभिन्न कार निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों पर Car Discount offer कर रही हैं। 31 दिसंबर 2024 तक सीएनजी, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सभी गाड़ियों पर छूट मिल रही है। कारों पर कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज डिस्काउंट, कॉरपोरेट डिस्काउंट और स्पेशल डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। अकसर हमारे जेहन में यह सवाल उठता है कि क्या हमें साल के अंत दिसंबर में मिल रही छूट का फायदा उठाकर सस्ते दामों पर कार खरीद लेनी चाहिए या फिर January 2025 का इंतजार करें।

क्यों होती है यह कन्फ्यूजन
यह कन्फ्यूजन तब और बढ़ जाती है जब बीते दिनों टाटा, मारुति, हुंडई समेत अन्य कार ब्रांड ने January 2025 में अपनी-अपनी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जानकारों की मानें तो ईयर एंड में कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लीयर करती है। जिसके चलते गाड़ियों पर छूट ऑफर की जाती है। इसके अलावा उन गाड़ियों पर कैश डिस्काउंट दिया जाता है जिनकी सेल सालभर कम रहती है।

कार सस्ती करने का क्या है कारण
अकसर यह देखा गया है कि कार कंपनियां अपनी लेटेस्ट लॉन्च गाड़ियों पर कोई छूट नहीं देती। year end में ऐसी गाड़ियां जिनका सालभर का सेल ग्राफ डिक्रीज ऑर्डर में होता है कंपनी लास्ट माह में उसे पुश करने की कोशिश करती है। इसके अलावा कार कंपनी हो या डीलरशिप अपने सेल्स टारगेट को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के गिफ्ट वाउचर या डिस्काउंट ऑफर करती है।

नुकसान
गाड़ियों की घट जाती है कीमत
दिसंबर की बजाए जनवरी में कार खरीदना उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कार को कुछ दिन चलाने के बाद बेचना चाहते हैं। दिसंबर में खरीदी कार की रीसेल वैल्यू कम होती है। जनवरी में कार कंपनियां अपडेट वर्जन जारी करते हैं। जैसे जनवरी 2025 में हमें हुंडई की क्रेटा, किया सोनेट और अन्य गाड़ियों के अपडेट वर्जन मिलेंगे। ईयर एंड में डिस्काउंट का लाभ मिलेगा या नहीं यह इस बात पर भी निर्भर करता है जो कार आप खरीदना चाहते हैं वह स्टॉक में अवेलेबल है या नहीं। अकसर सेल्स मैनेजर आपकी पसंद की कार की लंबी वेटिंग या स्टॉक में नहीं होने की बात कहकर आपसे कंपनी की दूसरी कार खरीदने का दबाव देते हैं।

इन 10 धांसू 7 सीटर कारों पर इस महीने लाखों रुपये की छूट, साल के आखिरी महीने में ऑफर्स की आंधी, देखें डिटेल
Year End Offers On 7 Seater Cars: दिसंबर 2024 चल रहा है और इस महीने मारुति सुजुकी, स्कोडा, जीप, जेएसडब्ल्यू, एमजी मोटर, महिंद्रा, टोयोटा और हुंडई मोटर जैसी कंपनियों की 7 सीटर एसयूवी या एमपीवी पर अच्छी-खासी छूट दी जा रही है। ऐसे में आप भी जान लें कि किन 10 पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी पर बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

साल का आखिरी महीना चल रहा है और यह पूरा महीना नई कार खरीदने वालों के लिए बंपर डिस्काउंट के साथ ही अलग-अलग तरह के ऑफर्स लेकर आता है, क्योंकि कंपनियों के अपने स्टॉक खत्म करने होते हैं। आज हम आपको 10 ऐसी पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी और एमपीवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर ईयर-एंड ऑफर के तहत भारी छूट मिल रही है। कुछ मॉडल ऐसे भी हैं, जिनके साल 2023 के स्टॉक भी बचे हैं और इनपर कंपनी लाखों रुपये तक की छूट दे रही है। आपको जानकारी हैरानी होगी कि ये छूट इतनी ज्यादा है कि इसमें नई मारुति वैगनआर आ जाएगी। आइए, आपको विस्तार से बताते हैं कि किन-किन कार कंपनियों के किस-किस मॉडल पर छूट मिल रही है और ग्राहकों को कितना फायदा होगा।

MG Gloster पर सबसे ज्यादा फायदा
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की पावरफुल 7 सीटर एसयूवी ग्लॉस्टर के 2023 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल पर 6,50,000 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।

Maruti Invicto Hybrid Petrol पर भी अच्छी छूट
मारुति सुजुकी की प्रीमियम 7 सीटर एमपीवी इनविक्टो के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल पर 2,65,000 रुपये तक की छूट इस महीने आपको ईयर एंड ऑफर के तहत मिल जाएगी।

Jeep Meridian पर भी बंपर डिस्काउंट
जीप अपनी पॉपुलर 7 सीटर कार मेरिडियन के 2023 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल पर 2.30 लाख रुपये तक की छूट दिसंबर 2024 में ईयर एंड ऑफर्स के तहत दे रही है।

MG Hector Plus पर दो लाख रुपये से ज्यादा का लाभ
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की पॉपुलर 7 सीटर एसयूवी हेक्टर प्लस पर इस महीने 2.20 लाख रुपये तक का फायदा ग्राहकों को मिल जाएगा।

Skoda Kodiaq पर भी बंपर लाभ
स्कोडा ऑटो इंडिया की पॉपुलर 7 सीटर कार कोडियाक के 2023 मैन्युफैक्चरिंग मॉडल पर इस महीने ईयर एंड ऑफर के तहत 5,50,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा, जिनमें 5 लाख रुपये तो कैशबैक ही है।

Mahindra Scorpio Classic पर एक लाख रुपये से ज्यादा का फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा की टॉप सेलिंग एसयूवी स्कॉर्पियो क्लासिक पर इस महीने बायर्स को 1,15,000 रुपये तक का फायदा हो जाएगा।

Toyota Rumion पर कितना फायदा
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की कॉम्पैक्ट 7 सीटर एमपीवी रूमियन पर इस महीने ईयर एंड ऑफर में ग्राहकों को 90,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।

Mahindra Bolero पर भी अच्छी छूट
महिंद्रा एंड महिंद्रा की कॉम्पैक्ट एसयूवी बोलेरो पर इस महीने ग्राहकों को ईयर एंड ऑफर के तहत 1,28,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।

Maruti Suzuki XL6 पर कितना फायदा
मारुति सुजुकी की नेक्सा शोरूम में बिकने वाली पॉपुलर एमपीवी एक्सएल6 के सभी पेट्रोल वेरिएंट्स पर ग्राहकों को 55,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।

Hyundai Alcazar पर भी छूट
हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर 6 सीटर एसयूवी अल्कजार पर इस महीने 60,000 रुपये तक का फायदा मिल जाएगा।

Team-freesabmilega.com

Exit mobile version