Freesabmilega.com

DA Hike from 01/07/2024 in Salary of Government Employees.

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों पर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा! महंगाई भत्ते में होने वाला है ₹1,00,170 का तगड़ा फायदा
DA Hike: केंद्र सरकार के कर्मचारी जुलाई 2024 में होने वाली DA बढ़ोतरी की घोषणा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है.

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2024 में एक बार फिर से महंगाई भत्ता (Dearness allowance) बढ़ने जा रहा है. केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (salary hike for government employees) में फिर से तगड़ा इजाफा होगा. उम्मीद की जा रही है कि महंगाई भत्ते (DA Hike) में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. इसके बाद महंगाई भत्ता 53 फीसदी पहुंच जाएगा. अभी जून 2024 के लिए AICPI इंडेक्स के नंबर्स जारी होने हैं. ये सीजन मॉनसून का है, ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों पर भी छप्परफाड़ पैसों की बारिश होना तय माना जा रहा है. जुलाई में बढ़ने वाले महंगाई भत्ता का ऐलान सरकार सितंबर या अक्टूबर में करेगी. 3% DA Hike होने पर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता ₹1,00,170 तक का फायदा दे सकता है. हालांकि, ये फायदा ग्रेड पे और सैलरी से हिसाब से अलग होगा. इसके लिए कैलकुलेशन को समझना होगा

केंद्रीय कर्मचारी जुलाई 2024 में होने वाले बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी से कर्मचारियों की सैलरी में तगड़ा इजाफा होने की उम्मीद है. केंद्रीय कर्मचारी जुलाई 2024 से अपने महंगाई भत्ते में तगड़े इजाफे की उम्मीद कर सकते हैं. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग (7th pay commission da update) के तहत पीरियोडिक रिविजन का हिस्सा है, जिसका मकसद मुद्रास्फीति (inflation) के साथ तालमेल रखने के लिए सैलरी एडजस्टमेंट करना है. DA Hike का फाइनल नंबर जल्द ही घोषित किया जा सकता है. लेबर ब्यूरो अभी इस पर काम कर रहा है.

कैसे तय होगा जुलाई 2024 का DA Hike?

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जुलाई 2023 में भी महंगाई भत्ता (Dearness allowance) 3% बढ़ सकता है. मतलब 50% से बढ़कर DA 53% हो सकता है. AICPI आंकड़ों के मुताबिक, मई 2024 तक आंकड़े आ चुके हैं. इसके हिसाब से महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा तय दिखाई दे रहा है. कुल DA स्कोर 52.91 फीसदी पहुंच चुका है. अब जून के नंबर्स और देखने हैं. महंगाई भत्ते के सारे नंबर्स आने के बाद DA का कैलकुलेशन होगा. लेकिन, इंडेक्स में अगर अच्छी तेजी भी आती है तो भी ये 53 फीसदी तक ही सीमित रहेगा. ऐसे में 3 फीसदी का ही उछाल इस बार तय है.
3% महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद कुल DA 53% पहुंच जाएगा. अब अगर ग्रेड पे ₹1800 से ₹2800 के लेवल 1 से 5 के बीच देखें तो पे-बैंड 1 (₹5200 से ₹20200) पर कर्मचारी की सैलरी 31,500 रुपए है तो 53 फीसदी के हिसाब से कुल महंगाई भत्ता में ₹1,00,170 रुपए का होगा. फिलहाल 50 फीसदी पर 6 महीने के आधार पर उन्हें 94,500 रुपए मिल रहे हैं. बता दें, महंगाई भत्ते को 6 महीने में रिवाइज किया जाता है. मौजूदा महंगाई भत्ते से अंतर की बात करें तो सैलरी में 945 रुपए/महीना बढ़ेंगे. 6 महीने में कुल 5670 रुपए का इजाफा होगा.

₹1,00,170 होगा DA Hike

बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन को समझें
कर्मचारी की बेसिक सैलरी 31,500 रुपए
मौजूदा महंगाई भत्ता (50%) 15,750 रुपए/महीना
6 महीने के लिए महंगाई भत्ता (50%) 94,500 रुपए
नया महंगाई भत्ता (53%) 16695 रुपए/महीना
6 महीने के लिए महंगाई भत्ता (53%) 16695X6= 1,00,170 रुपए

18 month da arrears: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. कोविड-19 (Covid-19) के वक्त रोके गए उनके 18 महीने के महंगाई भत्ते के एरियर पर वित्त मंत्रालय (Finance ministry) ने अपना फाइनल जवाब दे दिया है. पिछले कई दिनों से मीडिया में चर्चा थी कि सरकार केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 18 महीने का एरियर (18 month da arrears) पर कुछ फैसला कर सकती है. इसे लेकर कई संगठनों ने भी सरकार से मांग रखी थी. लेकिन, अब वित्त मंत्रालय ने खुद साफ कर दिया है कि इस मामले में उनका क्या रुख है. हालांकि, पहले कई बार इस सवाल के जवाब में वित्त मंत्रालय साफ-साफ इनकार किया था. फिर भी मॉनसून सत्र के दौरान पूछे गए सवाल पर वित्त राज्य मंत्री ने लिखित जवाब दिया है.

7th Pay Commission: होली के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों पर हुई पैसों की बौछार, मिलेगा ₹22788 का एरियर, जानें कब आएगा पैसा
7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 4 फीसदी बढ़ गया है. कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है. चर्चा है कि इसका भुगतान मार्च में नहीं अप्रैल में होगा. लेकिन, लागू 1 जनवरी 2024 से ही होगा. जनवरी से मार्च का एरियर उन्हें दिया जाएगा.

Exit mobile version