Site icon Freesabmilega.com

New Launching Kia Cars in January to March 2025 India

साल 2025 में Kia भारतीय बाजार में अपने लाइनअप को बढ़ाने का प्लान कर रही है। जिसमें कुछ गाड़ियों को वह भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश कर सकती है। कंपनी की इस लाइनअप में इलेक्ट्रिक कार से लेकर ICE तक शामिल है। कंपनी साल 2025 कुछ नए मॉडल के साथ ही कुछ के फेसलिफ्ट तक को ला सकती है। आइए जानते हैं कि साल 2025 में Kia कौन-सी गाड़ियां लॉन्च कर सकती है।

1. Kia Syros

लॉन्च की तारीख: 17 जनवरी 2025
एक्सपेक्टेड कीमत: 9.7 लाख रुपये
Kia Syros का ग्लोबल डेब्यू हाल ही में भारत में किया है, जो जल्द ही भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होगी। इसमें मॉडर्न और प्रीमियम फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसे 2.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 64-कलर एम्बियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और Harman/Kardon साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

2. Kia Carens EV

एक्सपेक्टेड लॉन्च: अप्रैल 2025
एक्सपेक्टेड कीमत: 15 लाख रुपये
Kia Carens पहले से ही भारत में एक बेस्ट-सेलिंग MPV है। इसका अब इलेक्ट्रिक वर्जन साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। Kia Carens EV में इसके ICE वेरिएंट की तरह ही डिजाइन और स्पेस मिल सकता है। यह पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। जिसकी वजह से इसके डिजाइन और इंटीरियर्स में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। वहीं, यह फैमिली के एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है।

3. Kia Carens 2025

एक्सपेक्टेड लॉन्च: जून 2025
एक्सपेक्टेड कीमत: 11 लाख रुपये
यह विडियो भी देखें
साल 2025 में किआ इंडिया Carens का फेसलिफ्ट लॉन्च कर सकती है। फेसलिफ्ट मॉडल में नए स्टाइलिश एलिमेंट्स, जैसे कि नई फ्रंट ग्रिल, नया लाइटिंग सेटअप और नई alloy व्हील्स दिए जा सकता है। वहीं, इसका इंटीरियर भी बदला हुआ हो सकता है। इसमें नया इसे नए इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और एक्स्ट्रा सेफ्टी फीचर्स से लैस किया जा सकता है।

4. Kia EV6 Facelift

एक्सपेक्टेड लॉन्च: अक्टूबर 2025
एक्सपेक्टेड कीमत: 63 लाख रुपये
Kia की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार EV6 को साल 2025 में बड़े अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें पहले से बेहतरी रेंज, चार्जिंग कैपेसिटी और नई टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया जा सकता है। वहीं, EV6 Facelift को फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और प्रीमियम फीचर्स से लैस किया जा सकता है।


Writer-Naveen Chandra Suyal

Exit mobile version