उत्तराखंड में स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट समेत ढेरों पदों पर निकली भर्ती, नोटिफिकेशन के साथ देखें फॉर्म डेट
UKSSSC New Vacancy 2024: अच्छी जॉब की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए देवभूमि उत्तराखंड में विभिन्न पदों पर भर्ती आई है। जिसके लिए 24 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। योग्य अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर आवेदन का लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।
UKSSSC Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए उत्तराखंड में जॉब पाने का सुनहरा मौका आ गया है। हाल ही में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने ग्रुप C के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसका आधिकारिक नोटिफिकेशन भी आयोग ने अपनी वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 सितंबर 2024 से ऑनलाइन शुरू हो रही है। जिसकी लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 है।
UKSSSC Group C Vacancy 2024 Notification: वैकेंसी डिटेल्स
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इस भर्ती के जरिए अपर निजी सचिव (एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी), वैयक्तिक सहायक (पर्सनल असिस्टेंट), आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर), स्टेनोग्राफर कम डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। किस पद पर कितनी भर्तियां होनी है? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल में विस्तार से देख सकते हैं।
पद का नाम | वैकेंसी |
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी | 03 |
पर्सनल असिस्टेंट | 29+ 207 |
स्टेनोग्राफर /पीए | 11 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर | 03 |
पीए /स्टेनोग्राफर | 2-2 |
कुल | 257 |
Additional Private Secretary Qualification: शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करन के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड और विश्वविद्यालय से 12वीं पास/ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं स्टेनोग्राफर पद के लिए अभ्यर्थियों को हिन्दी और इंग्लिश में स्टेनोग्राफी में 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर हिन्दी/इंग्लिश टाइपिंग 4000 की-डिप्रेश प्रति घंटे की स्पीड होनी चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें- UKSSSC Group C Recruitment 2024 Official Notification Download PDF
Govt Personal Assistant Salary: एज लिमिट
- आयुसीमा- उत्तराखंड की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र न्यूनतम 18- 21 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
- सैलरी- चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 25,500-1,51,100/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
- चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा होगी। इसमें शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को टाइपिंग/स्किल टेस्ट देना होगा। जो सिर्फ क्वालिफाइंग होगा।
- लिखित परीक्षा तिथि- लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 08 दिसंबर 2024 है। इस तारीख के मुताबिक अभ्यर्थी परीक्षा के लिए अपनी तैयारी कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क-अनारक्षित और उत्तराखंड राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के दौरान 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं राज्य के एससी,एसटी,ईडब्ल्यूएस और डिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करना होगी। इसके बाद लॉगइन करके फॉर्म भरना होगा। आवेदन समाप्त होने के बाद अभ्यर्थी 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2024 तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। उत्तराखंड की इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
UPPSC Result 2024: उत्तर प्रदेश कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक uppsc.up.nic.in से करें चेक
UPPSC Sarakri Result 2024: यूपीपीएससी ने कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा देनी होगी।
UPPSC Agriculture Services Prelims Result 2024 Out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य कृषि सेवा परीक्षा (UPPSC Agriculture Service Exam) प्रीलिम्स रिजल्ट का इंजतार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सीधे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से अपने परिणाम देख सकते हैं। खबर में नतीजे देखने के लिए सीधा लिंक भी दिया गया है।
UPPSC Agriculture Service Prelims Result 2024 Link: नतीजे जारी
यूपीपीएससी कृषि सेवा प्रारंभिक सेवा परीक्षा 2024 में जिन अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है, वो अभ्यर्थियों मुख्य परीक्षा देने के लिए चयनित हुए हैं। बता दें कि कुल 23866 अभ्यर्थियों ने कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिया था, जिसमें मुख्य परीक्षा के लिए 2029 उम्मीदवार पास हुए हैं। प्रीलिम्स परीक्षा 18 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी। जिसके नतीजे आयोग ने बुधवार, 18 सितंबर 2024 को जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी सीधे लिंक से मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। क्लिक करें- UPPSC Combined State Agriculture Service Prelims Result 2024 Download PDF
How to Check UPPSC Agriculture Service Prelims 2024 Result Online: कैसें देखें
सीधे लिंक के अलावा अभ्यर्थी नीचे बताए स्टेप बाय स्टेप चरणों के जरिए भी अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- अब होमपेज पर Latest news डैशबोर्ड में जाने के लिए क्लिक करें।
- सबसे ऊपर “LIST OF CANDIDATES PROVISIONALLY QUALIFIED FOR COMBINED STATE AGRICULTURE SERVICES (MAINS) EXAMINATION 2024” पर जाएं।
- अब आपके सामने कृषि सेवा मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट आ जाएगी।
- इसमें अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर चेक करें।
- चयन होने पर पीडीएफ फाइल को भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
यूपीपीएससी एग्रिकल्चर सर्विस एग्जाम के जरिए ग्रुप ए सरकारी नौकरी के 268 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन 10 अप्रैल 2024 से 10 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसके तीन महीने बाद अगस्त में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इस परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
Source: NBT Hindi