Freesabmilega.com Samachar Army Power India And Pakistan Comparision

Army Power India And Pakistan Comparision

भारत के मुकाबले पाकिस्तानी सेना कितनी ताकतवर, क्या जंग के मैदान में चुनौती दे पाएगी मुनीर की आर्मी?

पाकिस्तान में आज संसदीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। पाकिस्तान कहने भर को लोकतांत्रित देश है, लेकिन मुख्य शक्ति पाकिस्तानी सेना के हाथों में होती है। सेना जिसे चाहे उसे प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा दे और जब चाहे तो उतार दे। ऐसे में जानें कि पाकिस्तानी सेना भारत के मुकाबले कितनी ताकतवर है।

भारत और पाकिस्तान की सैन्य शक्ति जानें

पाकिस्तान के संसदीय चुनाव में सेना एक बार फिर किंगमेकर बनकर उभर रही है। माना जा रहा है कि वर्तमान में सेना के करीबी बने नवाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बन सकते हैं। पाकिस्तानी सेना ने ही 2022 में इमरान खान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से उतार फेंका था। ऐसे में जानें भारत के मुकाबले पाकिस्तानी सेना कितनी शक्तिशाली है।

सैन्य शक्ति का दुनिया में स्थान

सैन्य शक्ति का दुनिया में स्थान

ग्लोबल फायर इंडेक्स की 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, 145 देशो की सूची में भारतीय सैन्य शक्ति का स्थान चौथा है। वहीं पाकिस्तानी सैन्य शक्ति दुनिया में 9वें नंबर पर है।

डिफेंस बजट

डिफेंस बजट

भारत और फ्रांस के डिफेंस बजट में भी बड़ा अंतर है। भारत का सालाना डिफेंस बजट 74,000,000,000 डॉलर है। वहीं, पाकिस्तान का डिफेंस बजट 6349876689 डॉलर है।

कुल सैनिक

कुल सैनिक

ग्लोबल फायरपावर के अनुसार, भारत के पास कुल एक्टिव सैनिकों की संख्या 14,55,550 है। वहीं, पाकिस्तान के कुल एक्टिव सैनिकों की संख्या 654,000 है। अर्धसैनिक बलों की संख्या भारत के पास 25,27,000 और पाकिस्तान के पास 500,000 है।

कुल विमान

भारत के पास कुल विमानों की संख्या 2296 है, वहीं, पाकिस्तान के पास कुल विमानों की संख्या 1434 है।

लड़ाकू विमान

लड़ाकू विमान

भारत के पास कुल लड़ाकू विमानों की संख्या 606 है, वहीं पाकिस्तान के पास ये 387 हैं। अगर सिर्फ अटैक विमानों की बात की जाए तो भारत के पास इनकी संख्या 130 है और पाकिस्तान के पास 90 हैं।

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट

भारत के पास कुल 264 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट हैं, वहीं पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 60 है।

एरियल रिफ्यूलर विमान

एरियल रिफ्यूलर विमान

भारत के पास कुल एरियल रिफ्यूलर विमानों की संख्या 6 है, जबकि पाकिस्तान के पास 4 हैं।

कुल हेलीकॉप्टर

कुल हेलीकॉप्टर

भारत के पास कुल हेलीकॉप्टरों की संख्या 869 है, जबकि पाकिस्तान के पास इनकी संख्या 352 है।

अटैक हेलीकॉप्टर

अटैक हेलीकॉप्टर

भारत के पास कुल अटैक हेलीकॉप्टरों की संख्या 40 है, जबकि पाकिस्तान के पास 57 है।

टैंक

टैंक

भारत के पास कुल टैंकों की संख्या 4614 है, जबकि पाकिस्तान के पास 3742 टैंक हैं।

आर्मर्ड व्हीकल

आर्मर्ड व्हीकल

भारत के पास कुल आर्मर्ड व्हीकल की संख्या 151248 है, जबकि पाकिस्तान के पास 50523 है।

मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टाइल

मोबाइल रॉकेट प्रोजेक्टाइल

भारत के पास कुल रॉकेट लॉन्चरों की संख्या 702 है, जबकि पाकिस्तान के पास कुल रॉकेट लॉन्चरों की संख्या 602 है।

सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी

सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी

भारत के पास कुल सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी की संख्या 140 है, जबकि पाकिस्तान के पास 752 है।

कुल नौसैनिक जहाज

कुल नौसैनिक जहाज

भारत के पास कुल नौसैनिक जहाजों की संख्या 294 है, जबकि पाकिस्तान के पास कुल नौसैनिक जहाजों की संख्या 114 है।

एयरक्राफ्ट कैरियर

एयरक्राफ्ट कैरियर

भारत के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर है, जबकि पाकिस्तान के पास एक भी नहीं है।

पनडुब्बी

पनडुब्बी

भारत के पास कुल पनडुब्बियों की संख्या 18 है, जबकि पाकिस्तान के पास 8 पनडुब्बियां हैं।

विध्वंसक

विध्वंसक

भारत के पास कुल विध्वंसक पोतों की संख्या 12 है, जबकि पाकिस्तान के पास 2 हैं।

पेट्रोल वेसल

Credit: NBT Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post

Rafting in Rishikesh, Uttarakhand by Female Instructors “A Welcome Gesture”Rafting in Rishikesh, Uttarakhand by Female Instructors “A Welcome Gesture”

उत्तरखंड की बेटियां जल्द ही ऋषिकेश में गंगा नदी पर पर्यटकों को राफ्टिंग कराती नजर आएंगी। इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से 14 महिलाओं को व्वाइट वॉटर रिवर रॉफ्टिंग

Hardik Pandya Meets Son AgastyaHardik Pandya Meets Son Agastya

Hardik Pandya Meets Son Agastya: हार्दिक पांड्या और नताशा के बीच तलाक हुए तकरीबन दो महीने का वक्त गुजर चुका है। हार्दिक से तलाक के बाच नताशा बेटे अगस्त्य को