
उत्तराखंड के पहाड़ों में बसने वाले लोगों में प्रतिभा की कमी नहीं होती. पढ़ाई के साधन न भी हों तो भी यहां के लोग मेहनत और लगन से अपनी राहे बनाते हैं. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र की निवासी मंजू नौटियाल भी इसका बढ़िया उदाहरण हैं. मंजू आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्हें गाना गाने का बहुत शौक था लेकिन सुदूवर्ती इलाकों में साधन नहीं थे, उनकी शादी कर दी गई. उन्होंने गाना गाकर वीडियो अपलोड करना शुरू किया तो लोगों को उनकी आवाज भाने लगी.वह दिन था और आज का दिन है.
जिस गृहणी के सपोर्ट में कोई खड़ा न होता था, आज वह उत्तराखंड की डीजे क्वीन के नाम से मशहूर हो गई हैं क्योंकि शादियों में उनके गाने बजाए जाते हैं. इन पर थिरकने के लिए हर कोई मजबूर हो जाता है. आज यहां की शादियां बिना मंजू के गानों के पूरी नहीं होती. उन्हें बचपन से गाना गाने का बहुत शौक था लेकिन उनके परिवार और गांव में यह ठीक नहीं माना जाता था. उनका कहना है कि पहले भी मुझे सपोर्ट नहीं मिला था और आज भी कई लोग मुझे सपोर्ट नहीं करते हैं लेकिन उनके गानों को सुनने वाले दर्शकों का उन्हें बहुत प्यार मिला, जिससे वह मजबूत हुई हैं. उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत डर लगता था, वे अपने प्रोग्राम के चलते क़ई दिनों तक घर नहीं जाया करती थी. मंजू नौटियाल ने बताया कि उन्होंने साल 2018 में अपने करियर की शुरुआत की थी और 2021 में उनका गाना ‘खुद लगी च मैत की’ हिट हो गया है.
इसके बाद उन्हें प्रोजेक्ट मिलने लगे. उन्होंने डिस्कोरा जमाना, महासू देवता हारुल, जौनपुरी फोक सॉन्ग छोड़ा, सुरेतू मामा जैसे कई गाने गाए. उनका गाना ‘कमर पीड़ा’ शादी पार्टियों की जान बन गया. सिर्फ जौनसार ही नहीं बल्कि प्रदेशभर में उनके इस गाने पर लोग थिरकते रहे नजर आते हैं. लाइव परफॉर्मेंस के साथ ही वे एल्बम में भी नजर आती हैं. मंजू को बचपन से गाने का बहुत शौक था पर परिवार व समाज के दबाव में वे अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पायी. गृहस्थ जीवन में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना ये शौक पूरा किया. आज मंजू के गानों के बिना कोई शादी-विवाह पूरा नहीं होता. जब तक उनके गाने डीजे पर न बजे समारोह में रौनक नहीं आती. शादियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में इन दिनों जहां एक तरफ डीजे गीतों के रिलीजिंग की भरमार लगी हुई है तो दूसरी तरफ लड़कियों की विदाई पर भी गीतों का सिलसिला लगातार बना हुआ है, इसी कड़ी में अब नया विदाई गीत’बाबा की लाडुली‘ रिलीज हुआ है, उत्तराखंडी गायिका मंजू नौटियाल की आवाज में यह गीत इस समय हर शादी वाले घर में सुनने को मिल रहा है.
शादी की शुरूआत धमाकेदार भले होती है लेकिन अंत में वो विदाई सभी के आंखों में आंसू ले आती है, इस क्षण को दर्शता मंजू नौटियाल का यह नया गीत है, उनका यह गीत सभी को भावुक कर रहा है, जिसमें मंजू ने अपने बचपन से लेकर शादी तक के सफर को बताया है, जिसे सुनकर आपनी आंखों में आंसू आने से नहीं रोक पाओगे.लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं।
(लेखक वर्तमान में दून विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं)
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
Pl. share your concern i will be happy to resolve your concern.
Pl. subscribe this website for all future articles and share the same to your near and dear ones.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good. https://accounts.binance.info/en-IN/register?ref=UM6SMJM3
Kindly share to near and dear ones.